कुछ काले बादल छायें हैं,
किस्मत से, इस काली रात में |
कुछ थम्की थम्की आंधी है,
किस्मत से, इस काली रात में |
औज्हल औज्हल चंदा है,
किस्मत से, इस काली रात में ||
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फों ने,
दिल थाम रखा है सिन्ने में |
तेरी काली काली आँखों ने ,
बाँध रखा है उल्जहन में |
तेरी प्यारी प्यारी मुस्कान ने ,
बेचैनी बनी है तन मन में |
दुबे दुबे से रहते हैं ,
किस्मत से, इस काली रात में ||